इन देशों में है भारतीय दूध की दीवानगी, होता है इतना निर्यात
एबीपी लाइव | 26 Feb 2024 11:49 AM (IST)
1
बता दें अमेरिका से भारत में दूध का निर्यात होता है. अमेरिका अपने कुल दूध आयात का 29.8 प्रतिशत हिस्सा भारत से ही आयात करता है.
2
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश का नाम आता है. जहां वो अपने कुल दूध आयात का 14.6 प्रतिशत हिस्सा भारत से ही आयात करता है.
3
तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में संयुुक्त अरब अमीरात (यूएई) का नाम आता है. जो अपने कुल आयात का 10.4 प्रतिशत भारत से ही आयात करता है.
4
वहीं लिस्ट में चौथे नंबर पर सऊदी अरब का नाम आता है. जो अपने कुल आयात का 5.6 प्रतिशत हिस्सा भारत से आयात करता है.
5
वहीं पांचवे नंबर पर बहरीन का नाम आता है. इस देश में कुल दूध के आयात का 4.5 प्रतिशत भारत से ही जाता है. इनके अलावा मलेशिया, कतर और भूटान जैसे देशों में भी भारत से दूध भेजा जाता है.