देश का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां से दिन में नहीं गुजरती एक भी रेलगाडी, जानिए ऐसा क्यों?
आमतौर पर रेलवे स्टेशन पर दिन के समय काफी चहल-पहल रहती है, लेकिन दिन में कोई ट्रेन न होने की वजह से यहां दिन में यात्री दिखते तक नही हैं.
इस अनोखे रेलवे स्टेशन का नाम शिवपुरी है. दिन के समय शिवपुरी स्टेशन से एक भी ट्रेन नही गुजरती है. यह स्टेशन मध्यप्रदेश में पडता है.
दिन के समय यह स्टेशन पूरा का पूरा सुनसान पडा रहता है. दिन के समय यहां यात्रियो की आवाजाही कम ही रहती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन के समय यहां पर गुना से ग्वालियर ट्रेक पर यात्री ट्रेन चलाई जा सकती है, लेकिन कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा.
शिवपुरी रेलवे स्टेशन से 12 बजे के बाद शाम तक कोई भी यात्री ट्रेन नहीं है. लोगों को ग्वालियर, गुना या बाकी जगहों पर जाने के लिए बसों का सहारा लेना पड़ता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई बार यहां मेमू ट्रेन चलाए जाने की मांग की जा चुकी है.