ये है दुनिया का सबसे अनोखा और इकलौता देश, जिसकी नहीं है कोई राजधानी
दुनिया में कुल 195 देश हैं, जिनकी अपनी एक राजधानी होती है. राजधानी एक ऐसा शहर भी होता है, जहां पर संबंधित सरकार के दफ्तर होते है. वहां पर कानून या संविधान का निर्धारण किया जाता है.
एक देश ऐसा भी है जिसकी राजधानी के बारे में कोई नहीं पूछता है और उसका नाम है नाउरू. यह एक ऐसा देश है, जो कि छोटे और बड़े द्वीपों से मिलकर बना है. इसलिए इसको दुनिया का सबसे छोटा द्वीपीय देश भी कहा जाता है.
यह देश माइक्रोनेशिया के दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित है. यह 21 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और इसे नॉरू के नाम से भी जानते हैं. यही दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है.
इतिहासकारों की मानें तो यहां पर पारंपरिक रूर से 12 जनजातियों का शासन हुआ करता था. इस देश के झंडे में भी इस बात का असर दिखाई देता है. यहां के लोग जंगल से मिलने वाले खनिज से खूब कमाई करते थे.
हालांकि अब यहां पर नारियल उगाकर लोग अपना गुजारा करते हैं. यहां बहुत कम जनसंख्या है और यहां के लोग कॉमनवेल्थ गेम्स व ओलंपिक्स में भी हिस्सा लेते हैं. यहां का मुख्य शहर यारेन है.
आपको हैरानी होगी यह देश इतना छोटा है इसे सिर्फ दो घंटे में ही घूमा जा सकता है. क्योंकि यह बहुत कम जगह पर है और यहां पर घूमने के लिए बहुत चीजें नहीं हैं. इसीलिए टूरिस्ट यहां ज्यादा देर नहीं रुकते हैं.
हैरानी की बात यह है कि यह भले ही इतना छोटा सा देश हो, लेकिन यहां पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है. यह बाहरी दुनिया से नाउरु को जोड़ता है और पर्यटकों के लिए महत्वपूर्णं है.