धन और ऊर्जा बढ़ाने वाला फल! धार्मिक और ज्योतिष नजरिए से जानें अनार का महत्व
सभी फलों में अनार का स्वाद और इससे मिलने वाले लाभ महत्वपूर्ण हैं. हिंदू धर्म में इस फल को शुभ माना जाता है. इसके साथ ही अनार सुख, समृद्धि और ऊर्जा का प्रतीक भी होता है.
मां लक्ष्मी और देवी दुर्गा को विशेष तौर पर अनार का प्रसाद चढ़ाया जाता है. किसी भी पूजा में इसका काफी महत्व होता है.
अनार के दाने लाल रंग के होते हैं, जो मंगल ग्रह से जुड़ा होता है. इसका सेवन करने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ शरीर स्वस्थ और ग्रह दोष खत्म होते हैं.
अनार का सेवन करने से ग्रह शांति और वास्तु दोष की समस्या भी खत्म होती है. जिससे घर में सकारात्मक वातावरण रहता है.
सावन के महीने में शिवलिंग पर अनार चढ़ाना शुभ माना जाता है. इसे शिवलिंग पर अर्पित करने से बल प्राप्त होता है.
अनार नौ ग्रहों को संतुलित करने में भी सहायक होता है. यह तन, मन और आध्यात्मिक उन्नति प्रदान करता है.