यहां जब बच्चा पैदा होता है, तो उसपर थूकते हैं लोग! जानिए क्या है इस अजीबो-गरीब रिवाज की वजह
दुनियाभर में अभिवादन करने के और आशीर्वाद देने के अलग-अलग तरीके हैं. कोई हाथ जोड़कर अभिवादन करता है, कोई झुककर तो कोई हाथ मिलाकर स्वागत करता है.
आशीर्वाद देने या सम्मान प्रकट करने के भी अलग-अलग तरीके हैं. लेकिन केन्या और तंजानिया के मसाई लोगों में यह काम थूक कर पूरा किया जाता है.
मासाई लोगों का मानना है कि लार में आध्यात्मिक शक्ति होती है. जब वे किसी पर थूकते हैं तो वे अनिवार्य रूप से अपना आशीर्वाद और सौभाग्य उस व्यक्ति को हस्तांतरित कर रहे होते हैं.
जब एक मासाई बुजुर्ग किसी पर थूकता है, तो यह एक संकेत है कि वे उस व्यक्ति के अधिकार और महत्व को स्वीकार कर रहे हैं. मासाई यह भी मानते हैं कि थूकने से बुरी आत्माओं को भगाने में मदद मिल सकती है.
मसाई समाज में नवजात शिशु पर थूकते हैं. उनका मानना है कि इससे बच्चे को नुकसान से बचने की शक्ति मिलती है. मसाई लोगों के लिए थूकना सम्मान, आशीर्वाद और सौभाग्य दिखाने का एक तरीका है.