दुनिया में सबसे पहले मेट्रो ट्रेन इस देश में चली थी
दिल्ली मेट्रो में आए दिन ऐसी हरकतें हो रही है. जिसके बाद से दिल्ली मेट्रो चर्चा का केंद्र बन गई है. दिल्ली मेट्रो भारत की सबसे बड़ी मेट्रो रेल सेवा है. रोजाना तकरीबन 50 लाख यात्री दिल्ली मेट्रो से ट्रैवल करते हैं. साल 2002 में दिल्ली मेट्रो की शुरुआत हुई थी शाहदरा से तीस हजारी कॉरिडोर तक मेट्रो चली थी. तब से लेकर दिल्ली मेट्रो का बहुत विस्तार हुआ है.
दिल्ली मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा किया गया था. दिल्ली मेट्रो कुल 12 लाइनों पर अपनी सेवाएं देती है. इसमें कुल 286 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.
क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे पहली बार मेट्रो कहां चली थी. आपको बताते हैं दरअसल इसका श्रेय जाता है अंग्रेजों को. 1863 में ब्रिटेन में पहली बार मेट्रो रेल सेवा शुरू हुई थी .
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में यह मेट्रो ट्रेन चली थी. लंदन मेट्रो रेल सेवा को दुनिया की सबसे पुरानी मेट्रो सेवा माना जाता है.1863 में मेट्रोपॉलिटन रेलवे के उद्घाटन के बाद इसकी शुरुआत हुई शुरुआत में भाप इंजन का इस्तेमाल किया जाता था.
लंदन मेट्रो रेल सेवा दुनिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड मेट्रो रेल सेवा है. यह कुल 408 किलोमीटर में फैला हुआ है. लंदन मेट्रो में रोजाना लगभग 48 लाख लोग सफर करते हैं.
भारत में सबसे पुरानी मेट्रो रेल सेवा कोलकाता मेट्रो को कहा जाता है. इसकी शुरुआत 1984 में हुई थी. भले ही कोलकाता में पहली बार मेट्रो चली हो. लेकिन दिल्ली मेट्रो रेल सेवा भारत की सबसे बड़ी मेट्रो रेल सेवा है जो 391 किलोमीटर में फैली हुई है.