यहां के भालू सबसे खतरनाक, जानवरों और इंसानों को देखते ही करते हैं हमला
बता दें कि जापान की निंजा एक युद्धकला के तौर पर मशहूर है. दुनियाभर में निंजा भालू की चर्चा भी खूब होती है. हालांकि पहले ये भालू काफी शांत माने जाते थे, लेकिन अब ये आक्रमक हो चुके हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक अब ये भालू इंसानों पर भी हमला करने लगे है. इतना ही नहीं इनके मुंह पर खून लग चुका है. जापान के पहाड़ी द्वीप होक्काइडो में एक विशाल भालू है, जिसकी लंबाई 7 फीट 3 इंच थी. ये मवेशियों पर हमला करके उनके अंदरूनी हिस्सों को चीर देता था.
जानकारी के मुताबिक भालू शाकाहारी और कीट आहार खाते हैं. लेकिन जापान में हिरणों की बढ़ती संख्या के कारण कथित तौर पर उनमें मांस के लिए स्वाद विकसित हो गया है. इनका पहले ज़्यादा शिकार किया जाता था, लेकिन अब शिकारी कम हैं.
दरअसल भालू शर्मीले होते हैं, लेकिन जापान के भालू इन दिनों खून और मांस का स्वाद पा चुके हैं, जिस कारण वो लगातार जानवरों पर हमला कर रहे हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में जापानी अध्ययन के एक विशेष व्याख्याता जेफरी जे हॉल ने द मिरर को बताया कि भालू निर्जन क्षेत्रों पर कब्जा कर रहे हैं. शिकार प्रथाओं में बदलाव का भालू की संख्या पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है. जापानियों की युवा पीढ़ी शहरों में चली गई है, जिस कारण भालू भोजन की तलाश में बेखौफ खेतों में आकर जानवरों पर हमला करने लगे हैं.