वो बिल्डिंग जहां एकसाथ रहते हैं 20 हजार लोग, देखकर हर कोई रह जाता है हैरान
दरअसल आपने किसी अपार्टमेंट बिल्डिंग में ज्यादा से ज्यादा 90 से 100 फ्लेट्स देखे होंगे. जिनमें 400 से 500 लोग रह रहे होंगे, लेकिन आपने शायद ही ऐसी इमारत देखी हो जिसमें 900 या 1000 नहीं बल्कि 20 हजार लोग एकसाथ रहते हैं.
ये हम नहीं कह रहे बल्कि येे दावा किया जाता है कि इस इमारत में इतने लोग एकसाथ रह रहे हैं. बता दें कि ये बिल्डिंग चीन के हांग्झोउ में स्थित है.
इस इमारत को द रीजेंट इंटरनेशनल अपार्टमेंट बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है. जिसे आप बिल्डिंग न कहकर जिला भी कह सकते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें ततो इस बिल्डिंग का निर्माण एक होटल के रूप में किया गया था, लेकिन बाद में इसे एक अपार्टमेंट के रूप में तब्दील कर दिया गया.
लगभग 206 मीटर ऊंची ये बिल्डिंग 36 मंजिला है. सबसे खास बात ये है कि इस बिल्डिंग के अंदर तमाम तरह की सुविधाएं भी मौजूद हैं, जिसके चलते लोगों को कहीं और नहीं जााना पड़ता है.