Eid 2024: दिल्ली की जामा मस्जिद से लेकर मुंबई के माहिम मस्जिद तक, देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, देखें तस्वीरें
देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में बुधवार (10 अप्रैल) को शाम करीब सवा सात बजे शव्वाल का चांद नजर आया. ईद का चांद नजर आने के बाद आज यानी 11 अप्रैल को देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है.
ऐसे में आज सुबह से दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों से ईद के जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद से ईद के नमाज की कई फोटोज सामने आई है. फोटो में देखा जा सकता है कैसे बड़ी संख्या में ईद के मौके पर लोग जामा मस्जिद में नमाज पढ़ रहे हैं.
ईद के मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद में छोटे बच्चे एक दूसरे को गले लगकर आपस में ईद की बधाई दी.
वहीं मुंबई के माहिम मस्जिद में लोग सुबह-सुबह ईद की नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए हैं.
दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर भी ईद के मौके पर नमाज अदा की गई. ईद के खास मौके पर दरगाह को भी खूबसूरत ढंग से सजाया गया.
ईद-उल-फितर के मौके पर मध्य प्रदेश के भोपाल के ईदगाह में लोगों ने नमाज अदा की.