Indian Captain Salary: टेस्ट-वनडे या टी-20, भारत की किस टीम के कप्तान को मिलती है सबसे ज्यादा फीस?
हर साल बीसीसीआई खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन और टीम के लिए उनके मूल्य के आधार पर चार ग्रेड में बांटता है. यह चार ग्रेड होते हैं ए+, ए, बी और सी. यह ग्रेड खिलाड़ियों को खेले गए मैचों की संख्या की परवाह किए बिना मिलने वाले निश्चित वार्षिक वेतन को निर्धारित करते हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी ए+ ग्रेड में आते हैं. इन खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. ये भारत के स्टार खिलाड़ी हैं जो सभी प्रारूपों में जरूरी हैं.
ए ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. इस ग्रेड में वे क्रिकेटर शामिल होते हैं जो नियमित रूप से कम से कम एक प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन हर मैच में हिस्सा नहीं ले सकते.
बी ग्रेड के खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपए मिलते हैं और सी ग्रेड के खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए. इस श्रेणी में युवा खिलाड़ी, बैकअप खिलाड़ी या फिर एक प्रारूप से दूसरे प्रारूप में बदलाव करने वाले खिलाड़ी शामिल होते हैं.
आपको बता दें कि बीसीसीआई वेतन का निर्धारण सिर्फ केंद्रीय अनुबंध ग्रेड और हर मैच के शुल्क के आधार पर करता है. इसका कप्तानी की भूमिका से कोई लेना-देना नहीं होता. इसका मतलब है कि कप्तान टीम की कप्तानी के लिए कोई अतिरिक्त कमाई नहीं करते. उनका वेतन उनके अनुबंध ग्रेड के बाकी खिलाड़ियों के समान ही रहता है.
अपने वार्षिक वेतन के अलावा खिलाड़ी को हर अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए फीस दी जाती है. टेस्ट मैच में लंबी अवधि की वजह से सबसे ज्यादा वेतन मिलता है, जो है 15 लाख रुपए प्रति मैच. इसी के साथ वनडे के लिए खिलाड़ियों को 6 लाख रुपए दिए जाते हैं और टी20 के लिए 3 लाख प्रति मैच.