ये है दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़, इसके आगे कुतुबमीनार और स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी भी छोटे पड़ जाएं!
दरअसल, यह जीवित पेड़ कैलिफोर्निया में है. यहां के रेडवुड नेशनल पार्क में स्थित इस पेड़ की ऊंचाई 115.85 मीटर के आसपास है. इस पेड़ की ऊंचाई को कुछ और वस्तुओं से तुलना करने पर पता चलता है कि यह अमेरिकी संसद भवन, स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी और दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार से भी ऊंचा है.
इस पेड़ का नाम हाइपरियन है और इसे साल 2006 में खोजा गया था. यह विश्व रिकॉर्ड बुक में दर्ज है क्योंकि इसे दुनिया का सबसे लंबा पेड़ माना जाता है. रेडवुड नेशनल पार्क में खड़ा यह पेड़ आपसे दूर से ही दिखाई देता है.
एक पेड़ सालभर में करीब 20 किलो धूल और 20 टन कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है. प्रतिवर्ष पेड़ के द्वारा लगभग 700 किलोग्राम ऑक्सीजन उत्पन्न होती है.
गर्मियों के समय, पेड़ के नीचे तापमान सामान्यतः 4 डिग्री सेल्सियस कम होता है. इसके अलावा, एक पेड़ हर वर्ष लगभग एक लाख वर्ग मीटर दूषित हवा को फिल्टर करता है.
एक विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय की अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों के घर के आस-पास पेड़ होते हैं, उनमें मानसिक अवसाद की शिकायत कम देखी जाती है. कनाडा के जर्नल साइंटिफिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर घर के आस-पास 10 पेड़ भी हैं तो वहां रहने वाले व्यक्ति की आयु में 7 साल तक की वृद्धि हो सकती है.