बिना किसी ट्रीटमेंट के ही घनी और काली आइब्रो की चाहत होगी पूरी...बस दादी नानी वाला ये नुस्खा अपना लें
आइब्रो को नेचुरली घना बनाना चाहती हैं तो आप आरंडी का तेल लगाइए.इस तेल से बालों का ग्रोथ तेजी से होता है.ये तेल प्रोटीन, फैटी एसिड, एंटीऑक्सिडेंट औऱ विटामिन से भरपूर होता है.ये आपके बालों को पोषण देने में मदद करता है.
आइब्रो पर आप बादाम का तेल भी लगा सकती हैं.इससे बाल काफी तेजी से ग्रो कर सकता है.रात में सोने से पहले आइब्रो पर रूई की मदद से इस तेल को लगाएं.नियमित इस्तेमाल से आपकी आइब्रो घनी बन सकती है.
विटामिन ई से भरपूर नारियल का तेल आइब्रो को घना बनाने में मदद कर सकता है. इसके लिए आप हर रोज रुई की मदद से आइब्रो पर नारियल का तेल लगाएं और इसे हल्के हाथों से मसाज करें. कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट नजर आ जाएगा.
ऑलिव ऑयल की मदद से भी आइब्रो घनी बन सकती है. ऑलिव ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. जो आइब्रो के हेयर की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप रोजाना रात में सोने से पहले करें.
दूध की मदद से आइब्रो की अच्छी ग्रोथ हो सकती है. इसके लिए एक चम्मच कच्चे दूध को रूई में भिगोकर आइब्रो में लगाकर 5 से 10 मिनट तक मसाज करें. नियमित इस्तेमाल से रिजल्ट खुद नजर आएगा.
प्याज का रस लगाने से भी आइब्रो घनी और मोटी हो सकती है. हर रोज दिन में दो बार प्याज का रस आइब्रो पर लगाने से आपको फायदा मिल सकता है.