चांद पर कैसी है जमीन? आप भी जानिए पृथ्वी से कितनी अलग है मिट्टी और वहां कैसा है माहौल?
आपको लगता होगा कि चांद की धरती भी पृथ्वी के जैसी ही होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. वहां के हालात काफी अलग हैं. नासा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार चांद पर धरती की तरह ही मैदान, पहाड़ और घाटिया हैं और देखने में यहां सिर्फ रेगिस्तान ही लगता है.
इसमें कई बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं, जो अंतरिक्ष की चट्टानों और एस्टेरॉइड के टकराने से हो जाते हैं. लेकिन चंद्रमा पर सांस लेने के लिए हवा नहीं है.
चांद पर कोई वायुमंडल नहीं है. इसका मतलब है कि यहां कोई हवा नहीं है, यहां कोई मौसम नहीं है और इस वजह से यहां कोई पौधे नहीं है. जैसे अगर यहां कोई निशान बन जाए तो वो कभी हटते नहीं है.
जैसे अंतरिक्ष यात्री जब कभी चंद्रमा पर चले थे, उनके धूल भरे कदम आज भी वहीं हैं और वो आगे भी वहां ही रहेंगे. साथ ही यहां कई कई चट्टानों के जैसी आकृति भी हैं.
जैसे पृथ्वी पर जमीन होती है और मिट्टी है. वहां वैसा नहीं है और कुछ चूर्ण जैसा पदार्थ वहां की जमीन को ढकता है और उसे लूनर रेजोलिथ कहते हैं.
चंद्रमा की सतह पर आग्नेय चट्टानें हैं. माना जाता है कि ये हाइलैंड्स एनोर्थोसाइट से बने हैं और इनमें कैल्शियम भी हो सकता है.