जब स्पेस में चटनी के चक्कर में सुनीता विलियम्स से फैल गया था रायता, बड़ा दिलचस्प है ये किस्सा
पिछले कई महीनों से सुनीता विलियम्स को रेस्क्यू करने की कोशिशें जारी थीं, जिसके बाद अब उन्हें सुरक्षित स्पेस स्टेशन से निकालकर वापस लाया जा रहा है.
हालांकि सुनीता विलियम्स स्पेस में कोई नई खिलाड़ी नहीं हैं, इससे पहले भी वो कई बार स्पेस में जा चुकी हैं और करीब 600 से ज्यादा दिन वहां गुजार चुकी हैं. ऐसे में लोग उनकी वापसी को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं.
इस खास मौके पर सुनीता विलियम्स को लेकर एक किस्सा लोगों को याद रहा है, जिसमें स्पेस स्टेशन में एक चटनी के चक्कर में पूरा रायता फैल गया था. ये पूरा किस्सा काफी ज्यादा दिलचस्प है.
दरअसल सुनीता विलियम्स वसाबी यानी जापानी खाने में इस्तेमाल होने वाली एक हरी चटनी की ट्यूब लेकर स्पेस में गई थीं. जिसे खोलते हुए ये छोटा सा हादसा हो गया.
सुनीता विलियम्स जब मछली के साथ इस चटनी को निकालने की कोशिश कर रही थीं तो ये पूरी बाहर निकल गई और बर्तन में जमा होने की बजाय पूरे स्पेस स्टेशन में तैरने लगी. स्पेस की माइक्रो ग्रैविटी की वजह से ऐसा हुआ.
ये घटना दिखने में छोटी है, लेकिन ये चटनी स्पेस स्टेशन में मौजूद एस्ट्रोनॉट्स की आंखों में और बाकी जगह जा सकती थी. ऐसे में बड़ी ही मशक्कत के बाद सुनीता और बाकी लोगों ने इसे साफ किया.