इस ग्रह पर एक कदम भी नहीं चल सकते हैं आप, हजारों गुना बढ़ जाता है वजन
इंसान भविष्य में मंगल ग्रह पर इंसानी कालोनी बसाने की सोच रहा है और इसके लिए मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाएं तक तलाश कर रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि एक ग्रह ऐसा है जिस पर एक कदम चलना भी मुश्किल है.
इस ग्रह का नाम बृहस्पति है, जिसके अंग्रेजी में जुपिटर के नाम से भी जाना जाता है. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह होने के बावजूद यह ग्रह जीवन की संभावनाओं के बिल्कुल अनुकूल नहीं है. दरअसल, यह ग्रह एक तरह से गैसों का समूह है.
गैसों का समूह होने के कारण बृहस्पति ग्रह पर पृथ्वी की कोई सतह ही नहीं है. यही कारण है कि यहां पर न तो कोई स्पेसक्राफ्ट लैंड कर सकता है और न ही यहां कोई इंसान चल सकता है.
जानकारी के मुताबिक, गैसों का समूह होने के बावजूद बृहस्पति ग्रह पृथ्वी की तुलना में 318 गुना भारी है. ऐसे में अगर यहां इंसान आता भी है तो उसके शरीर का वजन इतना ज्यादा हो जाएगा कि उसका आगे बढ़ना मुश्किल हो जाएगा.
बृहस्पति एक अस्थिर ओर तूफानी गैस वाला ग्रह है और यहां 178 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से हवाएं चलती हैं, जो पृथ्वी के सबसे खतरनाक तूफान से कई गुना ज्यादा है.
बृहस्पति की बाहरी परत हाइड्रोजन और हीलियम से ढकी हुई है. जैसे-जैसे गहराई में जाते हैं तो गैसों का दबाव बढ़ता भी ज्यादा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर इंसान यहां पहुंचता भी है तो गैसों के दबाव के कारण उसका शरीर फट जाएगा.