रेलवे ट्रैक का लोहा चुराना डकैतों के लिए भी नहीं है आसान, लेकिन क्यों? जान लीजिए वजह
ऐसे में कभी होचा है कि जहां कई जगहों पर चोर सामने रखा सामान ही चुरा लेते हैं तो फिर रेलवे ट्रैक की चोरी की खबर कभी सामने क्यों नहीं आती?
बता दें आपको जानकर हैरानी होगी कि रेलवे ट्रैक का लोहा कभी चोरी नहीं हो सकता. इसकी वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
बड़े से बड़ा डकैत भी रेलवे ट्रैक का लोहा चुराने से डरता है, चलिए जान लेते हैं ऐसा क्यों है. दरअसल रेलवे की पटरियां स्लीपर्स की मदद से बहुत सुरक्षित तरीके से बांधी जाती है, जिसे खोलना आसान नहीं होता.
इसके अलावा रेलवे की पटरियां एक ऐसी मिश्र धातु से बनी होती हैं जिन्हें काटना सबके बस की बात नहीं होती.
इसके अलावा रेलवे ट्रैक का लोहा कोई दुकानदार या कबाड़ी नहीं खरीदता, क्योंकि यदि वो ऐसा करता है तो उसे जेल की सजा हो सकती है. ऐसे में चोर यदि लोहा चुराता भी है तो वो बेचेगा कहां. यही वजह है कि रेलवे ट्रैक का लोहा कभी चोरी नहीं हो सकता.