AAP-INC Deal Fail: हरियाणा के रण से पहले 3 फैक्टर्स ने तोड़ा राहुल गांधी का सपना, क्या दिल्ली चुनाव में भी I.N.D.I.A. को लगेगा झटका?
हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस-आप का गठबंधन नहीं हो सका. डील फेल होने के पीछे तीन अहम वजह बताई गईं.
आप 20 सीटें चाहती थी. बाद में उसे नौ के लिए राजी होना पड़ा. हालांकि, कांग्रेस पांच से अधिक नहीं देना चाहती थी.
सूत्रों के मुताबिक, आप पांच सीटों पर भी तैयार हो जाती पर कांग्रेस उसकी मनपंसद सीटें देने से बच रही थी.
दूसरा कारण- दोनों दल खुद को मजबूत मानते हैं. कांग्रेस का पूरा कैडर है, वहीं आप की भी दो राज्यों में सरकार है.
डील न होने की तीसरी वजह रही कि कांग्रेस के उदयभान-भूपेंद्र हुड्डा शुरुआत से ही इस गठजोड़ को पक्ष में नहीं थे.
अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' से आप के सूत्र बोले कि कांग्रेस के प्रभावशाली नेता ने संभावनाएं नष्ट कीं.
मीडिया रिपोर्ट में कांग्रेस नेताओं के हवाले से आगे जानकारी दी गई कि मतभेद सीटों के चयन को लेकर अधिक है.
कांग्रेस कलायत, पिहोवा, कलायत, जिंद, गुहला और सोहना जैसी सीटें (आप ये चाहती थी) छोड़ने को इच्छुक नहीं थी.
आप के सूत्रों ने दावा किया कि कांग्रेस उसे कमजोर सीटें दे रही थी. अन्य सूत्र ने 'दिल्ली के कांग्रेसियों' को दोषी ठहराया.
डील न होने से दिल्ली चुनाव 2025 में इंडिया ब्लॉक के अहम सहयोगियों के साथ आने की संभावना पर असर पड़ सकता है.