Splendid Fairywren: इस पक्षी को कहा जाता है 'परी'... ऐसा कहने के पीछे है काफी दिलचस्प वजह
इस खूबसूरत पक्षी का नाम शानदार परीव्रेन (Splendid Fairywren) है. यह खूबसूरत पक्षी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. इस पक्षी की चार और उप प्रजातियां भी हैं. फोटो में ही इसकी खूबसूरती को देखकर आपको समझ आ गया होगा कि इसे स्प्लेंडेड फेयरी व्रेन यानी शानदार परी क्यों कहा जाता है.
इसके नाम से भी इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस पक्षी का रंग काला और चमकीला नीला होता है. हालांकि नर पक्षी की तुलना में मादा पक्षी का रंग थोड़ा हल्का होता है.
एक दूसरे से बात करने के लिए ये अलग-अलग आवाजें निकालते हैं. आकार में काफी छोटे होने की वजह से ये काफी फुर्तीले (Agile) होते हैं. शानदार परी एक मांसाहारी पक्षी हैं. कीड़े-मकौड़े इसका मुख्य भोजन है.
अगस्त से जनवरी के बीच का समय इनका प्रजनन काल (Breeding Season) होता है. इस दौरान नर पक्षी प्रेमालाप करते हैं और मादा पक्षी घोंसला तैयार करती है. मादा एक बार में 2 से 4 अंडे (Eggs) दे सकती है.
शानदार परी पक्षी की उम्र 5 से 6 साल तक होती है. ये पक्षी सामाजिक पक्षी है और ज्यादातर समूह में ही रहते हैं.