इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए Tripti Dimri को करना पड़ा था स्ट्रगल, लंबे समय तक किया था काम के लिए इंतजार
साल 2020 में जूम कॉल पर गल्फ न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान तृप्ति ने कहा था, एक एक्टर होने के लिए, आपको धैर्य रखना होगा. वरना बस अपना बैग पैक करो और घर जाओ. ” (इंस्टाग्राम/ tripti_dimri)
डिमरी की फैमिली का बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा है. वे एक आउटसाइडर हैं. उन्होंने 2017 में 'पोस्टर बॉयज़' के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उसके एक साल बाद 'लैला मजनू' की थी. (इंस्टाग्राम/ tripti_dimri)
उन्होंने कहा, 'लैला मजनू' के रिलीज होने के एक हफ्ते पहले मैं वेजिटेबल मार्केट में खड़े होकर में यह सोच रही था कि इसके रिलीज होने के बाद मैं इतना पॉपुलर हो जाउंगी कि मैं सब्जियां नहीं खरीद पाऊंगी क्योंकि फैंस मुझे पहचान लेंगे. लेकिन कुछ नहीं हुआ और किसी ने फिल्म के बारे में बात नहीं की. (इंस्टाग्राम/ tripti_dimri)
तृप्ति कहती हैं कि मैंने छह या सात महीने इंतजार किया और लंबे समय तक कोई ऑफर नहीं आया. मैं बस इंतज़ार कर रही थी... कुछ दिन ऐसे भी थे जब मैं उठी और सोच रही थी कि मेरे दिन का क्या किया जाए? इंतजार के सिवा कुछ नहीं था. (इंस्टाग्राम/ tripti_dimri)
तृप्ति कहती हैं कि आखिरकार उनका इंतजार और मेहनत रंग लाई. 'बुलबुल', एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा द्वारा को-प्रोड्यूस और अन्विता दत्त के डायरेक्शन में बनी है. इस फिल्म ने तृप्ति डिमरी को रातों-रात स्टार बना दिया है. (इंस्टाग्राम/ tripti_dimri)
तृप्ति डिमरी को इस फिल्म से इंडस्ट्री में पहचान मिल गई है और वे इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. (इंस्टाग्राम/ tripti_dimri)
डिमरी ने कहा “अगर आप मुंबई में अपने दोस्तों या परिवार के साथ नहीं रह रहे हैं तो चीजें मुश्किल हो सकती हैं. जब आप अपने अन्य दोस्तों को काम पर जाते हुए देखते हैं और आप ज्यादातर समय बेकार महसूस करते हैं तो यह और ज्यादा निराशाजनक होता हैय लेकिन मैंने उस इंतजार टाइम का इस्तेमाल एक एक्टर के रूप में खुद पर काम करने के लिए किया और ये सफल भी हुआ. ”(इंस्टाग्राम/ tripti_dimri)
इन सबके बीच तृप्ति डिमरी ने सोशल मीडिया पर अपने लव रिलेशनशिप की भी अनाउंसमेंट कर दी है.’बुलबुल’ एक्ट्रेस बॉलीवुड हीरोइन अनुष्का शर्मा के भाई को डेट कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर तृप्ति ने फिल्म मेकर कर्णेश शर्मा के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए अपने कथित अफेयर की खबरों को पक्का कर दिया है.