क्यों करोड़ों रुपये का होता है एक स्पेस सूट? जान लीजिए क्या करता है काम
हाल ही में स्पेस एक्स के अंतरिक्ष यान से उन्हें वापस लाने के लिए प्रयास किए गए थे. जो सफल नहीं हुए अब फरवरी 2025 में सुनीता विलियम और उनके साथ फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर लाया जाएगा.
अंतरिक्ष में लोग स्पेस सूट पहन कर रहते हैं. इस स्पेस सूट की कीमत करोड़ों में होती है. नासा से मिली जानकारी के मुताबिक नासा का एक स्पेशल सूट 87 करोड़ के आसपास का होता है.
अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा पहने जाने वाले इस स्पेस सूट के अंदर बहुत सी खासियतें होती हैं. इसलिए इसकी कीमत करोड़ों में होती है.
इस सूट के अंदर एक बैग पैक होता है. जो अंतरिक्ष यात्रियों को ऑक्सीजन गैस देने का काम करता है. यह कार्बन डाइऑक्साइड को फैन की मदद से बाहर खींचता है.
इसके अलावा एस्ट्रोनॉट्स के स्पेस सूट के अंदर कंप्यूटर, एयर कंडीशनर, पीने का पानी और एक इनबिल्ट टॉयलेट भी होता है.
अंतरिक्ष का तापमान अचानक से बदलता रहता है. ऐसे में स्पेस सूट उन्हें मौसम की मार से बचाता है. इसके साथ ही रेडिएशन से बचाता है.