किसी में मिलती है 5 स्टार होटल जैसी फैसिलिटी तो कहीं परिवार के साथ रह सकते हैं कैदी, दुनिया की कुछ अजीब जेल!
पूरी तरह से कांच से ढंकी हुई यह जेल ऑस्ट्रिया में है. इस जेल का नाम 'जस्टिस सेंटर लियोबेन' है. इस जेल में जिम से लेकर स्पोर्ट्स सेंटर और कैदियों के लिए निजी आलीशान कमरे बने हुए हैं, जिनमें टीवी से लेकर फ्रीज तक सभी सुविधाएं हैं. साल 2004 में बनी इस जेल में कैदी मौज की जिंदगी जीते हैं.
आमतौर पर सभी जेलों में कैदियों को किसी भी कमरे में डाल दिया जाता है, लेकिन बोलीविया की सैन पेड्रो जेल बेहद ही अजीबोगरीब वजह से दुनियाभर में मशहूर है. इस जेल में कैदियों को अपने लिए सेल (कमरा) खरीदना पड़ता है. इस जेल में 1500 के करीब कैदी रहते हैं. इस जेल में बाजार लगे रहते हैं, फूड स्टॉल भी लगे होते हैं.
फिलीपींस की सेबू जेल किसी डिस्को से कम नहीं है. इस जेल का माहौल ऐसा है कि यहां कैदी कभी बोर नहीं होते हैं. जेल में कैदियों के मनोरंजन और संगीत की व्यवस्था है.
स्पेन की 'अरनजुएज जेल' में कैदियों को अपने परिवार के साथ रहने की छूट है. जेल की सेलों के अंदर छोटे बच्चों के लिए दीवारों पर कार्टून भी बनाए गए हैं. साथ ही उनके लिए यहां स्कूल और प्लेग्राउंड की भी व्यवस्था भी है. इस जेल में 32 ऐसे सेल हैं, जहां कैदी अपने परिवार के साथ रहा करते हैं.
गुवेर्नसी में दुनिया की सबसे छोटी जेल है. यह छोटा सा द्वीप इंग्लैंड और फ्रांस के बीच है. इस जेल के 'सार्क जेल' के नाम से जाना जाता है. साल 1856 में बनी इस जेल में सिर्फ दो ही कैदी रह सकते हैं. आज भी इस जेल में कैदियों को सिर्फ रात भर की कैद की सजा दी जाती है. लेकिन अगर कैदी ज्यादा उत्पात मचाते हैं तो उन्हें यहां से निकालकर दूसरी बड़ी जेलों में शिफ्ट कर दिया जाता है.