दिल्ली में क्यों पड़ती है ज्यादा ठंड, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह ?
विशेषज्ञों का मानना है कि राजधानी दिल्ली में पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाली हवाओं के कारण ठंड ज्यादा पड़ती है. इन सर्द हवाओं के कारण दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ठंड बढ़ जाती है.
विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि दिल्ली का पहाड़ी इलाकों के पास होना भी सर्दी का एक कारण है. क्यों राजधानी दिल्ली से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख जैसे राज्य नजदीक हैं.
दिल्ली की भौगोलिक स्थिति भी ऐसी है कि वो पूरा क्षेत्र ज़मीन से घिरा है. वहीं समुद्र के मध्यम प्रभाव से दूर है. जिसके चलते दैनिक तापमान का दायरा बड़ा हो जाता है, हवा में नमी की कमी के कारण रात में तापमान तेजी से गिरता है.
11 साल बाद बीते 4 जनवरी का दिन दिल्ली के लिए सबसे ठंडा दिन था. बता दें कि दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 06 डिग्री दर्ज हुआ. तीन जनवरी 2013 को इससे भी कम 9.8 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके मुताबिक 11 साल में यह सबसे ज्यादा ठंडा दिन था.
दिल्ली से नजदीक कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण उन पड़ोसी राज्यों से ठंडी हवा आ रही हैं. दिल्ली में ठंड ज्यादा पड़ने का एक ये भी कारण है.