ठंड में इंसानों से ज्यादा सोते हैं सांप, आखिर क्या है इसका कारण
सांप के दौड़ने, सोने और उम्र को लेकर कई ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक सांप कितने घंटे सोता है. इसके अलावा आलस का पर्याय माना जाने वाला अजगर सांप एक दिन में कितने घंटे की नींद लेता है.
जानकारी के मुताबिक सांप नींद के मामले में इंसानों से बहुत आगे होते हैं. सामान्य तौर पर सांप एक दिन यानी 24 घंटे में 16 घंटे सोता है.
एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला विशालकाय सांप अजगर 18 घंटे की लंबी नींद लेता है. इसके अलावा अजगर सर्दियों में खासकर एक बार में बड़ा शिकार करके कई-कई दिन तक सोता रहता है. अजगर का वजन 250 पौंड और लंबाई 22 फीट तक हो सकती है.
ठंड के दिनों में ज्यादातर सांप अपने बिलों और गुफाओं में जाकर छुप जाते हैं. इस दौरान ये ज्यादातर समय सोते रहते हैं. ठंड के मौसम में सांप 20 से 22 घंटे तक सोते रहते हैं.
दुनिया में पाया जाने वाला सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा को माना जाता है, जो साउथ अमेरिका में पाया जाता है. इसकी लंबाई 44 फीट और वजन 70 से 150 किलोग्राम तक होता है. आकार में बड़ा होने के कारण सांप को एक बार में ज्यादा भोजन की जरूरत होती है. एक बार में भोजन करके ये सांप लंबे समय तक सोता है.
सांपों को सबसे ज्यादा डर तीखी गंध से लगता है. सांप अदरक, लहसुन, फिनाइल की गंध वाली जगहों से दूर ही रहते हैं. वहीं तेज रोशनी से उसकी देखने की क्षमता पर असर पड़ता है. कई बार सांप तेज रोशनी से अंधे भी हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें इससे भी डर लगता है. वहीं अचानक बढ़ने वाले तापमान से भी सांपों को डर लगता है.
सांप की स्पीड की बात करे, तो ये बहुत तेज चलते हैं. किंग कोबरा को दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले सांपों में माना जाता है. इसकी रफ्तार 3.33 मीटर प्रति सेंकेड होती है. वहीं बाकी सांपों के मुकाबले किंग कोबरा की उम्र भी ज्यादा होती है. ज्यादातर किंग कोबरा 20 साल तक जिंदा रहते हैं.