फैमिली संग बनाएं ये खूबसूरत जगहें जाने का प्लान, रोमांच और मस्ती से भरपूर होगा सफर
एबीपी लाइव | 09 Jan 2024 07:03 PM (IST)
1
गोवा दोस्तों के साथ-साथ फैमिली संग घूमने के लिए बढ़िया स्थानों में से एक है. गोवा में आप ओल्ड गोवा, अगुआड़ा किला, दूधसागर फॉल,मोरजिम बीच जा सकते हैं.
2
दारजीलिंग देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां बड़ी धूमधाम रहती है. ऐसे में, यदि आप बजट में रहकर यात्रा करना चाहते हैं तो आप इस जगह पर जा सकते हैं.
3
मेघालय का पूर्वोत्तर शहर शिलांग भी फैमिली संग घूमने के लिए प्रसिद्ध है. यहां बड़ी धूमधाम रहती है. साथ ही शहर की सुंदरता देखने लायक है.
4
सिक्किम एक बहुत ही सुंदर शहर है. जो फैमिली संग घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है. यहां बर्फबारी का आनंद भी लिया जा सकता है.
5
केरल भारतीयों के बहुत से पसंदीदा स्थानों में से एक है. यह घूमने के लिए सबसे अच्छा स्थान है.