इन जानवरों से बहुत डरते हैं सांप, नहीं जाते उनके पास
एबीपी लाइव | 24 Apr 2024 10:38 AM (IST)
1
कहा जाता है कि कई लोगों की मौत सांप के डसने से नहीं बल्कि उससे डरने से ही हो जाती है. ऐसे में आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि सांप का डर हम इंसानों में कितना होता है.
2
हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन जानवरों से इंसान कम ही डरता है उनसे सांपों को डर लगता है.
3
दरअसल सांप को कुछ खास जानवरों से डर लगता है. जिसमें कुत्ते, बिल्ली, छिपकली, बाज, चील, लोमड़ी, नेवला और रैकून शामिल हैं.
4
इन सभी जानवरों को सांपों का प्राकृतिक शिकारी माना जाता है. वहीं बिल्लियां भी सांपों का शिकार करने में माहिर मानी जाती हैं. यही वजह है कि सांप इनसे भी दूर भागते हैं.
5
इनके अलावा कहा जाता है कि सांप आग और तेज़ गंध से भी बहुत डरते हैं. दरअसल इनसे उन्हें परेशानी होती है.