Snake Poison: सांप काटने के बाद क्या वापस चूस सकता है अपना जहर, एक्सपर्ट ने बताया इसका जवाब
सांपों के एक्सपर्ट महादेव पटेल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो 4000 से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सांप के कान ही नहीं होते है. ऐसे में सांप का बीन की आवाज सुनकर नाचना सरासर झूठ है. क्योंकि सांप किसी की भी आवाज को सुन नहीं सकता है.
एक्सपर्ट ने कहा कि सांप रेंगने वाला प्राणी है, इसलिए जमीन में कंपन से वह हर तरह की आहट को भांप लेता है. उन्होनों बताया कि फिल्मों में जो दिखाया जाता है, कई बार वह सच नहीं होता है.
दरअसल सांप बीन की आवाज से निकलने वाले कंपन को महसूस करता है. जिस वजह से वह उसके नजदीक आता है. जो लोग ये दावा करते हैं कि सांप बीन की आवाज सुनकर आता है, वो बिल्कुल गलत तथ्य है.
क्या सांप काटने के बाद वापस जहर चूस लेगा और व्यक्ति की जान बच जाएगी? इसके जवाब में एक्सपर्ट ने कहा कि सांप ने किसी को काटा है, तो उसकी जान सिर्फ इलाज से ही बचाई जा सकती है. क्योंकि एक बार सांप का जहर शरीर में प्रवेश करने के बाद उसे चूस कर निकलना संभव ही नहीं है.
एक्सपर्ट महादेव ने कहा कि अगर किसी को सांप काट लेता है, तो उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर जाना चाहिए. क्योंकि इलाज ही एकमात्र ऐसा उपाय है, जिससे जान बचाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि हालांकि हर सांप जहरीला नहीं होता है, ज्यादातर लोग सांप काटने की दहशत में मर जाते हैं.