Coffee Production: दुनिया में हो रही कॉफी की कमी, कौन सा देश है सबसे बड़ा उत्पादक?
एबीपी लाइव | 02 Jan 2024 11:22 AM (IST)
1
कॉफी दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय है. यही वजह है कि इसका कारोबार भी काफी बड़ा है.
2
पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर में कॉफी की कमी देखी जा रही है. जिससे आने वाले वक्त में परेशानी हो सकती है.
3
DW की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्लाइमेट चेंज के चलते ऐसा हो रहा है. इसके मुताबिक 2050 तक कॉफी का उत्पादन आधा हो सकता है.
4
कॉफी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में अगर उत्पादन पर असर पड़ता रहा तो हर किसी को कॉफी नसीब होना मुश्किल होगा.
5
दुनिया में कॉफी के सबसे बड़े उत्पादक देश की बात करें तो ये ब्राजील है, जहां 26 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा कॉफी का उत्पादन होता है.
6
ब्राजील के बाद वियतनाम, पेरू और इंडोनेशिया जैसे देशों में कॉफी का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है, भारत भी टॉप-10 की लिस्ट में शामिल है.