गर्लफ्रेंड संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Hrithik Roshan, डेनिम जींस के साथ लेदर जैकेट में बेहद हैंडसम लगे 'फाइटर' एक्टर, Saba Azad ने भी दिखाया स्टाइलिश अंदाज
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान वे अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग नजर आए.
'फाइटर' की रिलीज से पहले कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए कहीं बाहर रवाना हुए हैं.
ऋतिक रोशन और उनकी लेडी लव सबा आजाद इस दौरान काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए.
ऋतिक रोशन डेनिम जींस के साथ ब्लैक टी और लेदर जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने मैचिंग शूज के साथ अपना लुक कंप्लीट किय़ा था.
वहीं एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं.
सबा ने भी ब्लू डेनिम के साथ ब्लैक टीशर्ट पर लेदर जैकेट पेयर की थी और जैकेट से मैचिंग के शूज भी पहने थे. इस दौरान सबा ने अपने बालों को खुला छोड़ा था और आंखों पर ब्लैक सनगलासेस के साथ अपना एयरपोर्ट लुक कंप्लीट किया था.
इस दौरान पैप्स ने कपल की जमकर तस्वीरें क्लिक कीं. एयरपोर्ट के अंदर एंट्री करने के पहले ऋतिक रोशन ने पैप्स को चीयर भी किया.
वहीं सबा ने भी स्माइल के साथ पैप्स के लिए फोटो क्लिक कराई. कपल की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस इन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं.