Brutally Murder Cases: किसी ने सीमेंट में चुनवाया तो किसी ने कर दिए 32 टुकड़े, इन आशिकों ने खेला खूनी खेल
मेरठ से हाल ही में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसके शव को 15 टुकड़ों में काटा और एक ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट से चुनवा दिया. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दूसरा मामला निक्की यादव का केस है, जिसमें उसकी लाश को ढाबे के एक फ्रिज में छिपा दिया गया था. फरवरी 2023 में उसके लिव इन पार्टनर साहिल गहलोत ने निक्की की हत्या करके उसकी लाश को दिल्ली पश्चिम के मितरांव गांव में अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया था.
श्रद्धा वाल्कर केस के बारे में तो आपने सुना ही होगा. 18 मई 2022 को 28 वर्षीय आफताब पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने पहचान मिटाने के लिए शव को 32 टुकड़ों में काट दिया था.
बेंगलुरू के एक अपार्टमेंट में सितंबर 2023 में महालक्ष्मी नाम की एक 29 साल की महिला की हत्या कर दी गई थी. आरोपी मुक्तिरंजन प्रताप रे ने उसके शव को 59 टुकड़ों में काटा था. बाद में कुछ दिनों में ओडिशा में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
कुछ ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के पालघर सामने आया था. इसमें एक 49 वर्षीय शख्स हरीश हिप्पारगी ने अपनी पत्नी उत्पला की हत्या करके पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया था. इसके बाद सिर को ट्रैवेल बैग में डालकर एक सुनसान इलाके में फेंक दिया.
मुंबई के मीरा रोड़ जून 2023 में एक 34 वर्षीय सरस्वती वैद्य का कटा हुआ शव बरामद हुआ था. इस मामले में उसके लिव इन पार्टनर ने शव के टुकड़े किए और फिर उसके शव को कुकर में उबालकर भूनने की कोशिश की थी. पुलिस ने उसके घर से शव के पके हुए बरामद किए थे.
जनवरी 2025 में हैदराबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. जिसमें एक पूर्व सैनिक गुरु मूर्ति ने अपनी पत्नी वेंकट माधवी की हत्या की और फिर उसके टुकड़े करके शव को कुकर में उबाला. उसने तीन दिन तक मांस और हड्डियों को उबाला और फिर तालाब में फेंक दिया.