पार्टनर की ऑनलाइन एक्टिविटी पर सबसे ज्यादा नजर रखती हैं इस शहर की महिलाएं! आंकड़े चौंकाने वाले हैं
यह ट्रेंड रिश्तों में प्राइवेसी और सुरक्षा से जुड़ी गंभीर समस्याओं को जन्म दे रहा है. टेक्नोलॉजी ने प्यार और रिश्तों की परिभाषा बदल दी है, लेकिन सवाल ये भी है कि क्या इस बदलाव ने भरोसे को कमजोर कर दिया है?
CheatEye.ai की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में 27.4% सर्चेस ये पता लगाने के लिए किया जा रहा है कि पार्टनर बेवफाई कर रहा है या नहीं.
इसके अलावा, मैनचेस्टर, बर्मिंघम और ग्लासगो भी उन शहरों की लिस्ट में शामिल हैं जहां कि महिलाएं अपने पार्टनर पर नजर रखने के लिए डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर रही हैं.
मैनचेस्टर में 8.8% सर्चेस सिर्फ इस वजह से की जाती हैं ताकि यह पता चल सके कि पार्टनर धोखा तो नहीं दे रहा. बर्मिंघम में 8.3% सर्चेस बेवफाई को वेरीफाई करने के लिए किया जा रहा है.
ग्लासगो शहर में 4.7% लोग अपने साथी को ट्रैक करने के लिए डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. इन आंकड़ों से यह साफ जाहिर होता है कि आज के मॉडर्न रिश्तों में भरोसे की कमी बढ़ती जा रही है.