वैज्ञानिक इस जानवर पर सबसे ज्यादा करते हैं रिसर्च, वजह जानकर होंगे हैरान
वैज्ञानिक अपनी रिसर्च के लिए अक्सर चूहे, चूहिया, खरगोश, गिनी पिग्स, सुअर, भेड़, कुत्ते, बंदर, चिंपान्जी, बिल्ली का प्रयोग करते हैं.
बता दें कि कौन से जानवर को कौन सी बीमारी या फिर उसकी दवा की टेस्टिंग के लिए प्रयोग किया जाएगा, ये भी रिसर्चर्स पहले से तय करके रखते हैं.
चूहों पर सबसे अधिक रिसर्च होते हैं. बता दें कि चूहे को एक ऐसा जानवर माना जाता है, जो इंसानों में पुरखों से चली आ रही बीमारियों यानी आनुवांशिक बीमारियों की टेस्टिंग के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग होते हैं.
बता दें कि चूहों को कैंसर और पोषण, किडनी की बीमारी, पित्त से जुड़ी बीमारियों और ऐसी कई और बीमारियों की टेस्टिंग के लिए प्रयोग किया जाता है.
सबसे ज्यादा प्रयोग चूहों पर किए जाते हैं. इसके बाद मछली, मूषक, खरगोश और चिड़ियों का नंबर आता है. चूहों पर हुए प्रयोगों को जब इंसानों पर अप्लाई किया जाता है, तो ये सफल होता है.