अरविंद केजरीवाल का दावा, 'अगर कमल का बटन दबा दिया तो सोच लेना 30 हजार रुपये...'
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का धुंआधार प्रचार जारी है. आप नेताओं ने कैंपेन में पूरी ताकत झोंक रखी है.
सोमवार (27 जनवरी) को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई विधानसभाओं में ताबड़तोड़ प्रचार किया.
इस दौरान बिजवासन विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला. साथ ही दावा किया कि अगर दिल्ली में बीजेपी आई तो फ्री की योजनाएं बंद कर देगी.
प्रचार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा दावा किया, बीजेपी खुलेआम कह रही है कि वो दिल्लीवालों की सभी मुफ्त सुविधाओं को बंद कर देगी. उन्होंने जनता से कहा, अगर आपने बीजेपी का बटन दबा दिया तो आपको हर महीने हज़ारों की चपत लग जाएगी.
अगर दिल्ली में फ्री बिजली बंद हो गई तो कम से कम हर महीने पांच हजार रुपये का बिल आ जाएगा. उन्होंने कहा कि आपको हर महीने पांच हजार रुपये देने होंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी कह रही है कि सभी सरकारी स्कूल बंद कर देंगे, फिर बच्चों को प्राइवेट स्कलों में पढ़ाना पड़ेगा. अगर फ्री शिक्षा बंद हो गई तो दो बच्चों पर दस हजार रुपये का हर महीने स्कूल का खर्च आ जाएगा.
पूर्व सीएम ने रैली के दौरान कहा, मोहल्ला क्लिनिक बंद हो गए तो दवाई और टेस्ट में हर महीने पांच हजार रुपये का खर्च आ जाएगा. कुल मिलाकर अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अगर दिल्ली में बीजेपी आ गई तो 30 हजार रुपये का खर्च दिल्ली वालों पर बढ़ जाएगा