ये हैं दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारतें, क्या बम क्या मिसाइल, कोई इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता
दुनिया में देश एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. कोई न्यूक्लियर पावर के घमंड में हैं तो वहीं कुछ न्यूक्लियर शक्ति बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. चलिए उन जगहों के बारे में जानें जहां परमाणु बम का असर भी नहीं हो सकता.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बर्लिंगटन बंकर का है. यह 35 एकड़ में फैली यूके की कोल्ड सिटी है, जिसे लगभग 100 फीट नीचे बनाया गया है. कहते हैं कि इस जगह पर 6000 लोगों को तीन महीने तक सुरक्षित रखा जा सकता है.
ऐसी ही एक इमारत पेंसिलवेनिया में है, जिसका नाम है रेवेन रॉक माउंटेन कॉम्प्लेक्स. यह एक बहुमंजिला इमारत है, जो कि सबसे सुरक्षित ठिकानों में से एक है.
इसी तरह से एक आयरन माउंटेन है, जो कि भूमिगत किला है. इस जगह का निर्माण बंकर बनाने के लिए नहीं किया गया था, लेकिन आज यह दुनिया के सुरक्षित स्थानों में से एक है.
शंघाई कॉम्प्लेक्स का आकार 10 लाख स्क्वायर फीट है. इसकी मदद से करीब दो लाख लोगों को बचाया जा सकता है. यह परमाणु धमाके के अलावा रेडिएशन और जहरीली गैसों से भी रक्षा करता है.
अमेरिका में स्थित डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक हा53 वर्ग मील में फैली इस जगह में एक भूमिगत बंकर है, जिसमें आपदा के वक्त जान बचाई जा सकती है.
इसी तरह एक और बिल्डिंग है, जिसे दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारत कहा जाता है, वो है ‘डॉक्टर हू की हवेली’. कहते हैं कि किसी भी युद्ध के दौरान यह बिल्डिंग सबसे सुरक्षित रहेगी. यह ब्रिटिश ग्रामीण इलाके में है और इस्तेमाल डॉक्टर हू को फिल्माने के लिए किया गया था.