क्या सही में रोटी को अंग्रेजी में चपाती नहीं बोलते? फिर क्या है सही नाम?
अगर आप इसका सही जवाब जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो आप देखेंगे कि आपको कई तरह के जवाब मिलते हैं. वैसे अधिकतर जगहों पर रोटी के लिए अंग्रेजी शब्द चपाती का इस्तेमाल किया जाता है.
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चपाती के जगह सही शब्द Tortilla का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप Tortilla के बारे में सर्च करेंगे तो इसे बनाने का तरीका रोटी की तरह ही है. ऐसे में कई लोग रोटी का सही नाम Tortilla मानते हैं.
ऑक्सफॉर्ड डिक्शनरी के हिसाब से देखें तो रोटी को एक तरह की ब्रेड बताया गया है और कहा गया है कि ये चपाती की तरह ही है. इस डिक्शनरी में रोटी के लिए चपाती शब्द का इस्तेमाल किया गया है.
इसके अलावा कुछ लोगों की दलील ये है कि टॉर्टिला सिर्फ कॉर्न्स का बना होता है, जबकि रोटी गेहूं वगैहरा से बनी होती है, इसलिए ये दोनों अलग है.
कुछ रिपोर्ट्स में चपाती के स्थान पर टॉर्टिला का इस्तेमाल सही माना गया है. वैसे आप रोटी के लिए चपाती या टोर्टिला दोनों शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं.