रेड वाइन या व्हाइट वाइन, किसमें ज्यादा होता है नशा?
एबीपी लाइव | 03 Nov 2023 05:02 PM (IST)
1
शराब के अलावा लोग वाइन पीने का भी शौक रखते हैं. दुनिया में कई जगह ऐसी हैं, जहां की वाइन काफी फेमस हैं.
2
वाइन को टेस्ट करने के लिए भी लोग दूर-दूर से एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. जितना फाइन टेस्ट होता है, उतनी ही अच्छी वाइन भी होती है.
3
दुनियाभर में वाइन की कीमतें अलग-अलग हैं. इसकी एक बोतल की कीमत लाखों में भी होती है. ये अंगूरों से तैयार की जाती है.
4
वाइन दो तरह की होती हैं, एक रेड वाइन जो काफी मशहूर है और सबसे ज्यादा पी जाती है और दूसरी व्हाइट वाइन होती है.
5
रेड वाइन में व्हाइट वाइन की तुलना में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है. इसीलिए ज्यादातर लोग रेड वाइन पीना पसंद करते हैं.
6
एक वाइन में एवरेज 11 परसेंट से लेकर 15 परसेंट तक अल्कोहल होता है. कुछ वाइन में ये 25 परसेंट तक हो सकता है.