शताब्दी, दुरंतो, चेन्नई एक्सप्रेस... जानिए भारतीय रेलवे में कैसे रखे जाते हैं ट्रेनों के नाम
ABP Live | 24 May 2023 07:48 AM (IST)
1
किसी भी ट्रेन का नाम उसकी खासियतों को ध्यान में रखकर रखा जाता है. जैसे दो राज्यों की राजधानियों को जोड़ने वाली ट्रेन को राजधानी एक्सप्रेस कहते हैं.
2
शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के 100 वें जन्मदिवस की वर्षगांठ पर शुरू किया गया था. इसलिए इसका नाम 'शताब्दी एक्सप्रेस' रखा गया.
3
दुरंतो का अर्थ बंगाली में निर्बाध होता है. इस ट्रेन के रूट में सबसे कम स्टॉपेज हैं. इसलिए इसका नाम पड़ा 'दुरंतो एक्सप्रेस'.
4
टेनों का नाम ट्रेनें जहां से शुरू होती हैं और जहां तक जाती हैं उन जगहों के नाम पर भी रखा जाता है, जैसे कोटा पटना एक्सप्रेस और चेन्नई-जयपुर एक्सप्रेस.
5
इसके अलावा लोकेशन यानी किसी धार्मिक महत्व की जगह के नाम पर भी इनका नाम रखा जाता है. खास जगह पर स्थित धरोहर के नाम पर भी ट्रेनों का नाम रखा जाता है.