Eijaz Khan Love Story: एजाज खान ने टीवी इस हसीना को प्यार में दिया था धोखा, फिर नेशनल टीवी पर रोकर मांगी थी माफी
टीवी सीरियल्स में ना जाने कितनी प्रेम कहानियां ऐसी हैं जो दर्शकों के बीच हमेशा के लिए अमर हो गई हैं. उधर इन किरदारों को निभाने वाले कई जोड़े भी एक दूसरे के प्यार पर पड़े और साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं. कुछ का प्यार सफल हुआ तो कुछ का इश्क दर्दनाक मोड़ पर खत्म हो गया. एजाज खान और टीवी की फेमस एक्ट्रेस अनीता हंसनंदानी के प्यार का किस्सा भी कुछ-कुछ ऐसा ही है.
एक वक्त दोनों एक दूसरे के बेहद करीब थे लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि दोनों का रिश्ता पलभर में खत्म हो गया. हालांकि बाद में एजाज ने अपनी गलती को मानते हुए अनीता से माफी भी मांगी थी.
एकता कपूर के सीरियल ‘काव्यांजलि’ में एजाज और अनीता कोएक्टर थे. दोनों के बीच सेट से ही प्यार की शुरुआत हुई थी और दोनों का रिश्ता इतना गहरा हो चुका था कि दोनों एक दूसरे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते थे. दोनों ने पब्लिकली भी एक दूसरे को स्वीकार कर लिया था और उनके प्यार के चर्चे हर ओर थे. वहीं सीरियल को भी दोनों की केमिस्ट्री से काफी फायदा मिलने लगा था.
अनीता ने एजाज संग शादी रचाने और घर बसाने का सपना भी देखना शुरू कर दिया था. लेकिन फिर एजाज ने अचानक अनीता को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया. एजाज की अनीता से दूरियां बढ़ाने लगे थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीता ने इसकी वजह जानने के लिए पड़ताल की तो पता चला वो उनके साथ-साथ दो और लड़कियों से करीबी बढ़ा रहे थे. अनीता के होश उस वक्त उड़ गए जब उन्हें पता चला कि एजाज उनको धोखा देने के साथ दो और लड़कियों को डेट कर रहे थे.
खबरों के अनुसार एजाज का सिंगर नताली और निधि दोनों के साथ रिश्ता था. जिसके बाद 2010 में अनीता और एजाज के बीच ब्रेक अप हो गया. हालांकि बाद में जब एजाज राजीव खंडेलवाल के शो 'जज्बात’ में पहुंचे तो वहां उन्होंने इसपर खुलकर बात की और नेशनल टीवी पर उन्होंने इसके लिए रो-रोकर अनीता हंसनंदानी से माफी मांगी थी.