इस देश में पति-पत्नी चाहकर भी नहीं ले सकते तलाक, ऐसा करने पर मिलती है सजा
हम बात कर रहे हैं फिलीपींस की. वेटिकन सिटी के बाद यह दुनिया का अकेला देश है, जहां तलाक को कानूनी मान्यता नहीं दी गई है. यानी यहां पति-पत्नी का रिश्ता कितना भी खराब हो जाए वह तलाक नहीं ले सकते.
फिलीपींस के लोगों के लिए यह प्रक्रिया इतनी जटिल है कि वे विदेश में रहते हुए भी तलाक नहीं ले सकते. अगर विदेश में वे तलाक लेकर अलग हो भी जाते हैं तो फिलीपींस में इसे कानूनी मान्यता नहीं दी जाती.
फिलीपींस में तलाक को कानूनी मान्यता न देने के पीछे धार्मिक व्यवस्था है. दरअसल, यहां कैथोलिक धर्म को मानने वालों की संख्या ज्यादा है. इस धर्म में शादी को एक पवित्र बंधन की तरह देखा जाता है, जिसमें तलाक की व्यवस्था नहीं है.
फिलीपींस की सरकार कई बार तलाक को कानूनी मान्यता देने के लिए बिल लेकर भी आई, लेकिन इसे लागू करना इतना आसान नहीं है. ऐसे में यहां सेपरेशन की व्यवस्था की गई है.
फिलीपींस में विवाहित जोड़े कुछ विशेष परिस्थितियों में अलग-अलग रह तो सकते हैं, लेकिन इसे तलाक नहीं माना जाएगा और न ही दोनों को दूसरी शादी की इजाजत होगी.
फिलीपींस में दूसरी सबसे बड़ी आबादी मुस्लिमों की है. यहां मुस्लिम पर्सनल लॉ भी लागू है, जिसमें तलाक की अनुमति है. ऐसे में कई लोग कैथोलिक धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना रहे हैं.