इस शख्स को मिलती है दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी, गिनती भी भूल जाएंगे आप
एबीपी लाइव | 27 Oct 2023 12:03 PM (IST)
1
हर बार अमीरों की लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें भारत के भी कुछ लोग शामिल होते हैं. जिनकी सालाना कमाई खरबों में होती है.
2
क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कौन सा ऐसा शख्स है, जिसे सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है?
3
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को ही सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है, उनकी एक साल की कमाई इतनी है कि आप गिनती भूल जाएंगे.
4
टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क की एक साल की सैलरी 23.5 बिलियन डॉलर है. ये आंकड़े पिछले साल यानी 2022 के हैं.
5
अब अगर 23.5 बिलियन डॉलर को भारतीय रुपयों में देखें तो ये 19,56,12,82,50,000 होता है. जिसे आप एक बार में सटीक तरीके से समझ भी नहीं सकेंगे.
6
एलन मस्क के बाद एपल के सीईओ टिम कुक को दुनिया में सबसे ज्यादा तनख्वाह मिलती है. उनकी एक साल की सैलरी 99,420,097 डॉलर है.