सैनिटाइजर से लेकर परफ्यूम तक, पायलट के लिए क्या-क्या चीजें होती हैं बैन
हवाई यात्रा के समय पायलट और एयरहोस्टेस परफ्यूम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह हवाई यात्रा के लिहाज से बहुत महत्वपूर्णं है. पायलटों को हर वक्त पूरी तरह से सतर्क रहना होता है.
तेज खुशबू की वजह से पायलट का ध्यान भटक सकता है और यह यात्रा के लिहाज से ठीक नहीं है. हवाई यात्रा के पहले पायलटों का एल्कोहल टेस्ट किया जाता है.
परफ्यूम में अक्सर एल्कोहल होता है, जिससे कि यह टेस्ट प्रभावित हो सकता है. अगर टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो पायलट को नुकसान झेलना पड़ सकता है.
इसके अलावा कई यात्रियों को भी तेज महक से एलर्जी होती है, ऐसे में हो सकता है कि उन यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़े.
लेकिन सिर्फ परफ्यूम पर ही बैन नहीं है, बल्कि जितनी भी एल्कोहल वाली चीजें होती हैं उन सभी पर बैन लगा हुआ है. यह ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट को प्रभावित कर सकता है.
परफ्यूम के अलावा सेनेटाइजर, माउथवॉश, टूथपेस्ट, कोई भी दवा या फॉर्म्युलेशन या फिर किसी भी तरह की सुगंधित चीजों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
डीजीसीए के प्रस्ताव में कहा गया है कि अगर कोई चालक दल कोई भी ऐसी दवा ले रहा है, तो फ्लाइट उड़ाने से पहले उसको एक बार डॉक्टर से पूछना जरूर चाहिए.