इस खास चीज के लोहे से बने हैं ओलंपिक के मेडल, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
एबीपी लाइव | 27 Jul 2024 08:05 AM (IST)
1
बता दें ओलंपिक में गोल्ड मेडल सोने से नहीं बल्कि चांदी से बना होता है.
2
ओलम्पिक स्वर्ण पदक कम से कम 92.5% चांदी से बने होने हैं, उनमें कम से कम छह ग्राम सोना होता है, जो मेडल पर कोटिंग के रूप में होता है.
3
1912 तक ओलंपिक पदक वास्तव में शुद्ध सोने से बनाए जाते थे, लेकिन प्रथम विश्व युद्ध के बाद, देशों ने सोने की परत चढ़ाकर चांदी के पदक बनाने शुरू कर दिए.
4
वहीं पेरिस ओलंपिक की बात करें तो पेरिस ओलंपिक खेलों में एफिल टॉवर के स्क्रैप धातु से स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों के बीच के भाग को बनाया जाएगा, तथा स्क्रैप लोहे से षट्भुजाकार टुकड़ा बनाया जाएगा.
5
कहते हैं कि षट्भुज फ्रांस का प्रतिनिधित्व करते हैं, तथा इस देश को इसके आकार के कारण कभी-कभी ल'हेक्सागोन भी कहा जाता है.