दुनिया में मौजूद हैं इतने हजार परमाणु बम, जानें इनसे कितनी बार तबाह हो सकती है दुनिया
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हथियारों पर नजर रखने वाली संस्था स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की मानें तो दुनिया भर में परमाणु हथियारों की संख्या 13,865 है.
ये इतने परमाणु हथियार हैं, जिनकी संख्या धरती को पचासों बार बर्बाद करने के लिए काफी है.
जानकारों की मानें तो अगर इनमें से आधे परमाणु बम भी इस्तेमाल किए गए तो दुनिया के नक्शे से दुनिया ही मिट जाएगी.
दुनिया के परमाणु संपन्न देशों में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस के पास हैं. रूस के पास 11 हजार से 15 हजार किलोमीटर दूरी के परमाणु हथियार हैं.
इसके बाद अमेरिका का नंबर है. अमेरिका के पास 9650 किलोमीटर से लेकर 13000 किलोमीटर की दूरी तक वार करने वाले परमाणु बम हैं.
साल 2014 में डच पीस पीस रिसर्च फाउंडेशन की एक रिसर्च बताती है कि अगर रॉटरडम पोर्ट पर परमाणु बम गिरा तो सेकेंडों में 8000 लोग मर जाएंगे. फिर अगले दिन इसके रेडिएशन से 60,000 लोग मारे जाएंगे.
इसका इलाज संभव नहीं होगा. जहां बम गिरेगा वहां कोई जा नहीं पाएगा और इसका असर दूसरे शहरों तक फैलेगा. हर जगह सिर्फ तबाही के अलावा और कुछ नहीं होगा.