कान का मैल साफ करने में हो रही है परेशानी? इन नुस्खों से करें इसकी सफाई
गुनगुना नारियल तेल: नारियल तेल को थोड़ा गुनगुना कर लें. ड्रॉपर की मदद से 2-3 बूंद कान में डालें और 5 मिनट सिर एक तरफ झुकाकर रखें. इसके बाद कॉटन से साफ करें. ये तेल कान में जमा मैल को मुलायम कर देता है, जिससे वो आसानी से बाहर निकल आता है.
ऑलिव ऑयल: रात को सोने से पहले 2 बूंद ऑलिव ऑयल कान में डालें. इसके बाद कॉटन से साफ करें. यह संक्रमण से भी बचाता है और कान की त्वचा को मॉइस्चराइज़ रखता है.
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और पानी का मिश्रण: हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर ड्रॉपर से कान में डालें. इसके 2-3 मिनट बाद सिर झुका लें और साफ करें. इसे हफ्ते में एक बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें.
नमक और गुनगुना पानी: एक चम्मच नमक को गर्म पानी में घोलें. कॉटन बॉल से कान में कुछ बूंदें डालें और कुछ देर बाद साफ करें. यह सस्ता और सरल उपाय कान की हल्की सफाई में मदद करता है.
स्टीम लेना: गरम पानी की भाप लें या तौलिए से सिर ढककर स्टीम लें. इससे मैल ढीला होकर खुद बाहर आ जाता है. यह तरीका पूरी तरह नेचुरल है और कानों को रिलैक्स करता है.
कानों की सफाई सेफ्टी पिन से न करें: कभी भी पिन या नुकीली चीजों से कान न साफ करने से बचना चाहिए. बार-बार कान में कुछ डालना नुकसानदेह हो सकता है. यदि दर्द या संक्रमण महसूस हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.