सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, ये देश भी अरबों डॉलर के कर्ज तले डूबे हैं; आखिर कौन है दुनिया का सबसे बड़ा कर्जदार
यह लिस्ट साल 2023 के आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई थी. इस रिपोर्ट के अनुसार कर्ज लेने वालों की लिस्ट में सबसे पहला नाम अमेरिका का है. अमेरिका पर 33,229 बिलियन डॉलर का कर्जा है.
इस लिस्ट में दूसरा नाम उस देश का है जो कि देशभर में एक्सपोर्ट और कर्ज देने के लिए मशहूर है. वह देश है चीन. चीन पर 14,692 बिलियन डॉलर का कर्जा है.
तीसरे नंबर पर जापान का नाम शामिल है. जापान पर 10 हजार 797 बिलियन डॉलर का कर्जा है. इस लिस्ट में चौथे स्थान पर यूके का नाम शामिल है.
यूके पर 3469 बिलियन डॉलर का कर्जा है, वहीं फ्रांस का नाम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. फ्रांस पर 3354 बिलियन डॉलर का कर्जा है.
इस लिस्ट में इटली छठे स्थान पर शामिल है. इटली ने 3141 बिलियन डॉलर का कर्जा ले रखा है. टॉप देशों में भारत का भी नाम शामिल है.
साल 2024 की रिपोर्ट की मानें तो इस लिस्ट में भारत सातवें स्थान पर है. भारत पर 3057 बिलियन डॉलर का कर्जा है.
यह लिस्ट बताती है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश कहलाने वाले अमेरिका, चीन और जापान जैसे देश भी ऋण लेने में पीछे नहीं हैं. लेकिन भारत का स्तर कम है.