Shani Jayanti 2025: शनि जयंती कब? जानें शुभ मुहूर्त और योग
शनि जयंती का पर्व ज्येष्ठ की अमावस्या तिथि को मनाया जाएगा, जोकि इस साल मंगलवार 27 मई 2025 को है. धार्मिक मान्यता अनुसार ज्येष्ठ अमावस्या के दिन ही शनि देव का जन्म हुआ था. भगवान शनि सूर्य देव और छाया पुत्र कहलाते हैं.
शनि जयंती के दिन भक्त श्रद्धा-भाव से शनि देव की पूजा-अर्चना करते हैं और शनि महाराज को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय भी करते हैं. मान्यता है कि शनि देव की पूजा से जीवन में आने वाली बाधाएं और समस्याएं दूर होती हैं. साथ ही साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव भी कम होता है.
शनि देव के संबंध के कई कथाएं मिलती हैं. लेकिन सबसे प्रचलित और पौराणिक कथा के अनुसार, ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि पर शनि देव का जन्म हुआ था. इसलिए इस पावन अवसर पर शनि जयंती मनाई जाती है. आइए जानते हैं आज शनि जयंती के दिन कौन से शुभ मुहूर्त और योग रहने वाले हैं.
पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि 26 मई को दोपहर 12:11 बजे से शुरू होकर 27 मई को सुबह 8:31 बजे तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार, शनि जयंती आज 27 मई को मनाई जाएगी.
आज 27 मई को ज्येष्ठ अमावस्या तिथि पर सुकर्मा योग रात्रि 10:54 बजे तक रहेगी, जो एक शुभ योग है. इसके अलावा, सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05:25 बजे से 05:32 बजे तक रहेगा, जो कार्य सिद्धि के लिए उत्तम है.