इस सड़क पर नहीं जा सकता कोई अकेला व्यक्ति, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
यह हाइवे नॉर्थ कैप तक जाता है, जो यूरोप का आखिरी पॉइंट है. इस सड़क पर अकेले यात्रा करने पर रोक है क्योंकि यहां का मौसम बहुत ही अप्रत्याशित और खतरनाक माना जाता है.
बता दें कि इस सड़क की खासियत यह है कि इसके आगे कोई रास्ता नहीं है. यह सड़क नॉर्थ पोल के इतनी करीब है कि ठंड के महीनों में यह पूरी तरह से बर्फ से ढकी रहती है और यात्रा करना नामुमकिन हो जाता है. इस सड़क पर अकेले यात्रा करने पर रोक है क्योंकि यहां का मौसम बहुत ही अप्रत्याशित और खतरनाक हो सकता है.
इस सड़क पर चलते हुए आपको चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आएगी और साथ ही यहां समुद्र का भी नजारा मिलेगा. गर्मी के दिनों में यहां काफी बारिश होती है और ठंड के दिनों में बर्फबारी होती है, जिससे ड्राइविंग करना बहुत मुश्किल हो जाता है.
गौरतलब है कि इस सड़क का को जून 1999 में बनाया गया था. इससे पहले यहां तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता था. नॉर्वे में 6 महीने तक सूरज नहीं निकलता है, जिससे यहां 6 महीने अंधेरा रहता है और बाकी 6 महीने सूरज दिखाई देता है.
काफी खतरनाक जगह होने के कारण और मौसम में तेजी से उलटफेर होने के चलते इस सड़क पर अकेले जाने से मना किया जाता है और यदि कोई इस सड़क की ट्रिप करता है तो उसे 3 से 4 लोगों को साथ ले जाने की सलाह दी जाती है.