सबसे पहले किस देश में आता है नया साल? उस वक्त भारत में होता है ये समय
भारत में 31 दिसंबर रात 12 बजे नए साल का आगमन होता है, लेकिन जब भारत इस वक्त को सेलिब्रेट करता है, उससे पहले कई देश में नए साल का जश्न शुरू हो चुका होता है और नए साल का आगमन हो जाता है.
सबसे पहले देश की बात करें तो प्रशांत महासागर के टोंगा नाम के आइलैंड में सबसे पहले 12 बज जाते हैं और वहां न्यू ईयर का सेलिब्रेशन स्टार्ट हो जाता है.
इसके साथ ही टोंगा, समोआ और किरीबाती जैसे देशों में सबसे पहले नए साल का आगमन होता है.
बता दें कि जब इन देशों में नए साल का आगमन हो जाता है, उस वक्त भारत में शाम के 3.30 बज रहे होते हैं. यानी 31 दिसंबर की शाम 3.30 बजे इन जगहों पर नए साल का आगमन हो जाएगा.
वहीं, सबसे आखिरी की बात करें तो इन लिस्ट में आखिरी स्थान हाउलैंड और बेक आइलैंड्स का है. ये अमेरिका के पास है.
यहां जब भारत में सुबह 5 बज जाते हैं तब सेलिब्रेशन शुरू होता है. जब भारत में 1 जनवरी की सुबह 5 बजेंगे, उस वक्त वहां जश्न शुरू होगा.