Ayodhya Ram Mandir: रामलला को लगाया जाएगा खास भोग, ननिहाल और ससुराल से आएंगे ये पकवान
22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. इस खास दिन पर रामलला को विशेष भोग अर्पित किया जाएगा. इसमें उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ से 3 हजार क्विंटल चावल भी शामिल होंगे.
रामलला को सुबह से शाम तक तीन बार भोग लगाया जाता है. सुबह बाल भोग, दोपहर राजभोग, तो शाम संध्या भोग लगाया जाता है. चूंकी यहां राम लला बालक स्वरूप में विराजमना हैं इसलिए मानव की तरह ही उनकी देखभाल की जाती है, मौसम के अनुसार उनका भोग तय किया जाता है.
श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उनके ससुराल नेपाल के जनकपुर से मेवा, 51 तरह की मिठाई, दही-मक्खन, फल, वस्त्र के साथ उपहारों से सजे 1100 थाल भी भेंट की जाएगी. 3
भोग के अलावा राम मंदिर में अष्ट धातु से बना घंटा भी लगाया जाएगा, दावा है कि ये देश का सबसे बड़ा घंटा होगा. इसे उत्तर प्रदेश के एटा में बनाया गया है.
इतना ही नहीं राम मंदिर उद्धाटन के समय 108 फीट लंबी अगरबत्ती भी जलाई जाएगी, जो वडोदरा की देन है. ये अगरबत्ती पंचगव्य, हवन सामग्री और गाय के गोबर से बनी है.