स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की छाती पर बनी इन खिड़कियों की क्या कहानी है? यहां ऐसे पहुंचते हैं लोग
जब बात सरदार वल्लभभाई पटेल की होती है तो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी काफी जिक्र होता है. तो आज बात करते हैं इस प्रतिमा की भव्यता की और जानते हैं इस प्रतिमा का सीना क्यों खास है.
दरअसल, जब आप सरदार वल्लभभाई पटेल की इस मूर्ति को गौर से देखेंगे तो आपको समझ जाएगा कि पटेल की प्रतिमा में सीना थोड़ा अलग है और इसमें जो ये डिजाइन दिख रही है, वो खिड़की है.
सरदार पटेल की इस प्रतिमा में एक लिफ्ट भी है और ये लिफ्ट इस मूर्ति के सीने तक जाती है और जहां सीना बना है, वहां अंदर एक गैलरी है.
इस गैलरी में सरदार पटेल से जुड़ी जानकारी दर्शाई गई है और यहां से आप मूर्ति के बाहर भी देख सकते हैं. यहां खिड़कियां बनी हुई हैं, जिसमें से आप बाहर का नजारा देख सकते हैं.
इस गैलरी तक जाने के लिए अलग टिकट है और इसकी टिकट लेने के बाद पटेल प्रतिमा के पांव में लगी लिफ्ट से ऊपर जाते हैं और वहां गैलरी के साथ इतनी हाइट से बाहर का नजारा देखते हैं.