National Dimples Day: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय डिंपल दिवस, इस दिन क्या होता है खास?
माना जाता है जिस व्यक्ति के डिंपल होते हैं वो दिखने में काफी आकर्षक होता है. बॉलीवुड में ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं जिनकी पहचान डिंपल हैं.
शाहरुख खान, प्रीति जिंटा जैसे स्टार्स अपने डिंपल्स की वजह से काफी चार्मिंग और अट्रैक्टिव माने जाते हैं.
अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्या होता है जिसकी वजह से कुछ लोगों के चेहरे पर डिंपल होते हैं तो कुछ लोगों के चेहरे पर नहीं होते.
तो बता दें कि डिम्पल ज़ाइगोमैटिकस मेजर मांसपेशी द्वारा बनते हैं, जो चेहरे के भावों को नियंत्रित करती है और गाल की हड्डी से जुड़ती है.
डिम्पल वाले लोगों में दो जाइगोमैटिकस मांसपेशियां होती हैं, एक जो गाल की हड्डी से जुड़ती है और दूसरी जो मुंह के कोने से जुड़ती है. दोनों गालों पर डिम्पल सिर्फ एक गाल पर डिम्पल की तुलना में ज्यादा आम हैं, इसके अलावा बाएं तरफ के डिम्पल दाएं तरफ के डिम्पल की तुलना में आमतौर पर देखे जाते हैं.